नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

2022 स्ट्रैन्ड क्रिटिक्स अवार्ड्स के विजेताओं के नाम घोषित

 


वर्ष 2022 के स्ट्रैन्ड क्रिटिक्स अवॉर्डस की घोषणा की जा चुकी है। यह खबर पत्रिका के ट्विटर हैंडल द्वारा साझा कल यानी 20 सितंबर 2022 को साझा की गई। 


ज्ञात हो स्ट्रैन्ड एक जगप्रसिद्ध रहस्यकथा पत्रिका है जिसके द्वारा हर वर्ष रहस्यकथा शैली की उत्कृष्ट रचनाओं को स्ट्रैन्ड क्रिटिक्स अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार के लिए चयनित रचनाओं और विजेताओं का चुनाव आलोचकों और पत्रकारों का एक समूह करता है। यह पुरस्कार चार श्रेणियों में दिये जाते हैं। 

वर्ष 2022 में अलग अलग श्रेणियों में जीतने वाले विजेता निम्न हैं:


सर्वश्रेष्ठ रहस्यकथा उपन्यास (Best Mystery Novel)

बेस्ट डेब्यू नोवल (Best Debut Novel)

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) - कोटारो इसाका (Kōtarō Isaka), अनुवाद: सैम मैलीसा (Sam Malissa)
 

पब्लिशर ऑफ़ द इयर अवार्ड (Publisher of the Year Award) 


मॉर्गन एंट्रेकिन



हर वर्ष स्ट्रैंड पत्रिका प्रकाशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को पब्लिशर ऑफ़ द इयर अवार्ड (Publisher of the Year Award) से सम्मानित करते हैं। 

वर्ष 2022 का पब्लिशर ऑफ़ द इयर अवार्ड (Publisher of the Year Award) न्यू यॉर्क के प्रकाशन ग्रोव/अटलांटिक इंक (Grove/Atlantic Inc.) के अध्यक्ष और प्रकाशक मॉर्गन एंट्रेकिन (Morgan Entrekin) को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। ग्रोव/अटलांटिक हर साल 120 से ऊपर पुस्तकें प्रकाशित करता है जिसमें सैमुएल बेकेट (Samuel Beckett), जॉर्ज लुईस बॉरजेस (Jorge luis Borges), एनी एनराइट (Anne Enright) और डोना लियोन (Donna Leon) शामिल हैं। 2015 में एंट्रेकिन ने लिटरेरी हब नामक वेबसाईट लॉन्च की थी जिस पर 30 करोड़ विजिट्स महाना आती हैं। 


लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स (Lifetime Achievement Awards)

हर वर्ष स्ट्रैन्ड पत्रिका द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स (Lifetime Achievement Awards) पुरस्कार किन्हीं ऐसे लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी लेखनी के द्वारा रहस्यकथा विधा को समृद्ध किया है। 

वर्ष 2022 का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सैंडरा ब्राउन (Sandra Brown) और नेल्सन डमिल (Nelson Demille) को दिए जाने की घोषणा की गई है। 

2022 Strand Critic Life Time Achivement Award
सैंड्रा ब्राउन, नेल्सन डमिल

सैंड्रा ब्राउन (Sandra Brown) अमेरिकी लेखिका हैं जिनकी अब तक अस्सी से ऊपर पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह रोमांस और थ्रिलर सस्पेंस उपन्यास लिखती हैं। उनका पहला उपन्यास 1981 में प्रकाशित हुआ था और अब तक पचास से ऊपर पुस्तकें न्यू यॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। उन्होंने रैशल रयान (Rachel Ryan),  लॉरा जोर्डन (Laura Jordan) और एरिन सैंट क्लेयर (Erin St. Claire) नामों से भी लेखन किया है। उनकी पुस्तकों की 8 करोड़ कॉपियाँ बिक चुकी हैं और उनकी लेखनी को 34 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। ब्लाइन्ड टाइगर (Blind Tiger), थिक एस थीव्स (Thick as Thieves) , सीइंग रेड (Seeing Red), आउटफॉक्स (Outfox), टेलस्पिन (Tailspin), स्टिंग (Sting) और मीन स्ट्रीक (Red Streak) उनके कुछ प्रसिद्ध उपन्यास हैं। 

नेल्सन डमिल (Nelson Demille) अमेरिकी लेखक हैं जो कि अपने एक्शन एडवेंचर और सस्पेंस उपन्यासों के लिए जाने जाते हैं। उनका पहला उपन्यास जॉन राइकर शृंखला का द स्नाइपर (The Sniper) था जो कि 1974 में प्रकाशित हुआ था। 1978 में प्रकाशित होने वाला बाय द रिवर्स ऑफ बैबीलॉन (By the Rivers of Babylon) उनका पहला ऐसा उपन्यास था जिसने उन्हें अभूतपूर्व पहचान दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने मुड़ कर नहीं देखा। अब तक वो 22 उपन्यास लिख चुके हैं जिसमें से 16 बेस्ट सेलर रहे हैं और सात उपन्यास न्यू यॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वह मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह जैक कैनन (Jack Cannon), कर्ट लैडनर (Kurt Ladner), एलन के (Ellen Kay) और ब्रैड मैथ्यूज (Brad Matthews) के नामों से ही लेखन कर चुके हैं। बाई द रिवर्स ऑफ बैबीलॉन (By the Rivers of Babylon), प्लम आइलैण्ड (Plum Island), द चार्म स्कूल (The Charm School) और  द गोल्ड कोस्ट (The Gold Coast) उनके कुछ प्रसिद्ध उपन्यास रहे हैं। 



FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल