नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की हुई घोषणा

2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की शोर्ट लिस्ट हुई जारी


वर्ष 2021 के थीकस्टन पिक्यूलियर क्राइम नॉवेल ऑफ द ईयर (The Theakston Old Peculier Crime Novel of the Year 2021) की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 22 जुलाई 2021 को इंग्लैंड के हैरोगेट में आयोजित होने वाले महोत्सव थीकस्टन राइटिंग फेस्टिवल (Theakston Old Peculier Writing Festival) की उद्घाटन समारोह के दौरान की गयी।  

क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker) को उनके उपन्यास वी बिगिन एट द एंड (We Begin at the End) के लिए वर्ष 2021 के थीकस्टन पिक्यूलियर क्राइम नॉवेल ऑफ द ईयर (The Theakston Old Peculier Crime Novel of the Year 2021) का पुरस्कार दिया गया। 


क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker)


आपको बतात चलें कि यह पहली बार था कि क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker) को थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर (The Theakston Old Peculier Crime Novel of the Year 2021) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। 

विजेता के तौर पर क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker) को 3000 पाउंड्स की धन राशि और एक हस्तनिर्मित बियर के कास्क रूपी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। 



वी बिगिन एट द एंड (We Begin at the End)  अच्छाई और बुराई की कहानी है जो दर्शाती है कि कैसे ज़िंदगी इस अच्छाई और बुराई के बीच में जी जाती है। 

तीस साल पहले विंसेंट किंग एक हत्या के जुर्म में जेल गया था। अब उसे आजादी मिल चुकी है और वह अपने कस्बे केप हेवन, कैलिफॉर्निया लौट आया है। पर कई लोग हैं जो विन्सेंट के आने से खुश नहीं है। इन लोगों में सबसे आगे स्टार रेडली है। स्टार रेडली कभी विन्सेंट की प्रेमिका हुआ करती थी। वह उस लड़की की बहन थी जिसकी हत्या के जुर्म में विन्सेंट जेल गया था। 

डचेस रेडली स्टार की तेरह वर्षीय बेटी है जो अपने छोटे भाई और अपनी परेशान माँ का ख्याल रखती है। अपनी माँ को बचाने के लिए वह कुछ ऐसे काम कर देती है कि न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे कस्बे को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है।

ऐसा लगता है जैसे तीस साल पहले जो हुआ वह दोहराया जा रहा है। 

बताते चलें कि क्रिस अपने उपन्यास के लिए इस वर्ष कई पुरस्कार जैसे सी डब्ल्यू ए गोल्ड डैगर फॉर बेस्ट क्राइम नॉवेल ऑफ द ईयर (CWA GOLD DAGGER FOR BEST CRIME NOVEL OF THE YEAR), गार्डियन बेस्ट थ्रिलर ऑफ द ईयर (GUARDIAN BEST THRILLER OF THE YEAR) भी जीत चुके हैं।  

थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर के अतिरतिक इयान रैंकिन (Ian Rankin) को वर्ष 2021 का और मार्क बिलिंघम (Mark Billingham) को वर्ष 2020 का थीकस्टन ओल्ड पिक्यूल्यर आउटस्टैन्डिंग कंट्रीब्यूशन टू क्राइम फिक्शन  (Theakston Old Peculier Outstanding Contribution to Crime Fiction Award) पुरस्कार दिये जाने की घोषणा भी की गयी। यह पुरस्कार हर वर्ष एक ऐसे लेखक को दिया जाता है जिन्होंने अपराध साहित्य के क्षेत्र को अपनी रचनाओं के माध्यम से समृद्ध किया गया है। 

आपको बताते चलें कि हर साल जुलाई में आयोजित होने वाले हैरोगेट इंटरनेशनल क्राइम फेस्टिवल (Harrogate International Crime Festival ) द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह पुरस्कार अपराध साहित्य के क्षेत्र में सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य को प्रोत्साहित करने के पिछले सत्रह वर्षों से दिया जाता रहा है। यह पुरस्कार थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर नामक मद्य निर्माण कम्पनी द्वारा प्रायोजित है। वहीं इस पुरस्कार की खास बात यह है कि पुरस्कार विजेता का चुनाव एक निर्णायक समिति और प्रशंसको के वोट के माध्यम से किया जाता। 

यह  भी पढ़ें:

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल