नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

वर्ष 2021 के थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए नामांकित उपन्यासों की लोंगलिस्ट हुई जारी

वर्ष 2021 के थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर के लिए नामंकित उपन्यासों की लॉन्ग लिस्ट हुई जारी


वर्ष 2021 के थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ इयर (Theakston old peculiar crime novel of the year) पुरस्कार के लिए नामांकित उपन्यासों की लॉन्ग लिस्ट मई 5 2021 को जारी की गयी। 

थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नोवल ऑफ़ द इयर (Theakston old peculiar crime novel of the year) ब्रिटेन में अपराध साहित्य को दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। हर साल जुलाई में आयोजित होने वाले हैरोगेट इंटरनेशनल क्राइम फेस्टिवल (Harrogate International Crime Festival ) द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह पुरस्कार अपराध साहित्य के क्षेत्र में सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य को प्रोत्साहित करने के पिछले सत्रह वर्षों से दिया जाता रहा है। यह पुरस्कार थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर नामक मद्य निर्माण कम्पनी द्वारा प्रायोजित है। 


2021 के थीक स्टन पुरस्कारों की दीर्घसूची (लॉन्ग लिस्ट) निम्न है:
  1. क्राई बेबी (Cry Baby) - मार्क बिलिंगहैम (Mark Billingham)
  2. द अदर पैसेंजर (The Other Passenger)  -   लूइस  कैंइश (Louise Candlish)
  3. द कटिंग प्लेस (The Cutting Place) - जेन केसी (Jane Casey)
  4. फिफ्टी फिफ्टी (Fifty Fifty) -  स्टीव कैवेनॉ (Steve Cavanagh) 
  5. ब्लैक रिवर (Black River) - विल डीन (Will Dean) 
  6. बिटवीन टू ईविल्स (Between Two Evils) - एवा डोलन(Eva Dolan)
  7. द गेस्ट लिस्ट (The Guest List)  - लूसी फोले (Lucy Foley)
  8. द लेंटर्न मेन (The Lantern Men) - एली ग्रिफिथ्स  (Elly Griffiths)
  9. द बिग चिल (The Big Chill) - डग जॉनस्टोन (Doug Johnstone) 
  10. थ्री आर्स (Three Hours) -  रोसामंड लपटन (Rosamund Lupton)
  11. स्टिल लाइफ (Still Life) by वैल मिकडरमिड (Val McDermid) 
  12. द लास्ट क्रासिंग (The Last Crossing) - ब्रायन मिकगिलोवे (Brian McGilloway)
  13. डेथ इन द ईस्ट (Death in the East) - अबीर मुखर्जी (Abir Mukherjee)
  14. अवर लिटिल क्रुएलिटीज (Our Little Cruelties) - लिज़ न्यूजन्ट(Liz Nugent) 
  15. अ सॉंग फॉर द डार्क टाइम्स (A Song For The Dark Times) - इअन रैंकिन (Ian Rankin) 
  16. रिमेन साइलेंट (Remain Silent) - सूजी स्टीनर (Susie Steiner)
  17. वी बिगिन एट द एंड (We Begin At The End )  क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker)
  18. द मैन ऑन द स्ट्रीट (The Man on the Street) - ट्रेवर वुड (Trevor Wood)
वर्ष 2021 के उपन्यासों की शोर्ट लिस्ट की घोषणा जून में होगी और विजेताओं की घोषणा 22 जुलाई को थीकस्टन क्राइम राइटिंग फेस्टिवल (Theakston crime writing festival) की पहली शाम को की जाएगी। 

अपनी पसंदीदा उपन्यास को इस पुरस्कार की शोर्ट लिस्ट में स्थान दिलाने के लिए निम्न लिंक पर जाकर अपना मत भी डाला जा सकता है:

- विकास नैनवाल 'अंजान'

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल