किताब 26 दिसंबर 2018 में पढ़ी गई
संस्करण विवरण:
फॉर्मेट: पेपरबैक | पृष्ठ संख्या: 118 | प्रकाशक: मंजुल प्रकाशन | अनुवादक: डॉ सुधीर दीक्षित, रश्मि दीक्षित
| शृंखला: सीक्रेट 7 #3
संस्करण विवरण:
फॉर्मेट: पेपरबैक | पृष्ठ संख्या: 118 | प्रकाशक: मंजुल प्रकाशन | अनुवादक: डॉ सुधीर दीक्षित, रश्मि दीक्षित
| शृंखला: सीक्रेट 7 #3
पुस्तक लिंक: पेपरबैक
गर्मी अपने चरम पर थी और शेड में अपनी गुप्त मीटिंग करना सीक्रेट सेवन के सदस्यों को मुश्किल लगने लगा था। गर्मी के कारण शेड के भट्टी के तरह तप रहा था। उन्हें एक नई जगह की तलाश थी।
मीटिंग में इसी के ऊपर चर्चा चल रही थी जब पैम और कॉलिन ने एक शानदार जगह सुझाई।
गर्मियों में यह जगह एकदम उपयुक्त थी। सभी खुश थे। अब उन्हें चाहिए था तो सिर्फ एक केस, जिसके तह तक वो जा सकें। लेकिन कोई खूफिया मामला मिलने के लक्षण उन्हें दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहे थे।
उन्हें दिखाई दिया तो केवल एक मैला कुचेला लड़का।
उन्हें क्या मालूम था कि यही एक रोमांचक मामले की बुनियाद बनने वाला था।
आखिर सीक्रेट सेवेन की नई गुप्त जगह क्या थी?
आखिर ये लड़का कौन था? वह जंगल में क्या कर रहा था?
आखिर किस मामले में सीक्रेट सेवेन का दखल होने वाला था?
इन्ही सब प्रश्नों का उत्तर आपको इस उपन्यास को पढ़कर मिलेगा।
स्कैमपर - पीटर और जेनेट का कुत्ता
जेफ - एक लड़का जो सीक्रेट सेवन को जंगल में मिला था।
मिस्टर टाईजर - जेफ के अंकल के दोस्त
मीटिंग में इसी के ऊपर चर्चा चल रही थी जब पैम और कॉलिन ने एक शानदार जगह सुझाई।
गर्मियों में यह जगह एकदम उपयुक्त थी। सभी खुश थे। अब उन्हें चाहिए था तो सिर्फ एक केस, जिसके तह तक वो जा सकें। लेकिन कोई खूफिया मामला मिलने के लक्षण उन्हें दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहे थे।
उन्हें दिखाई दिया तो केवल एक मैला कुचेला लड़का।
उन्हें क्या मालूम था कि यही एक रोमांचक मामले की बुनियाद बनने वाला था।
आखिर सीक्रेट सेवेन की नई गुप्त जगह क्या थी?
आखिर ये लड़का कौन था? वह जंगल में क्या कर रहा था?
आखिर किस मामले में सीक्रेट सेवेन का दखल होने वाला था?
इन्ही सब प्रश्नों का उत्तर आपको इस उपन्यास को पढ़कर मिलेगा।
मुख्य किरदार
पीटर, जेनेट,पैम,कॉलिन,जैक, जॉर्ज और बारबरा - सीक्रेट सेवनस्कैमपर - पीटर और जेनेट का कुत्ता
जेफ - एक लड़का जो सीक्रेट सेवन को जंगल में मिला था।
मिस्टर टाईजर - जेफ के अंकल के दोस्त
विचार
मुझे वयस्कों की किताबें पढ़ने के अलावा बच्चों का गल्प साहित्य पढ़ने का भी शौक है। बचपन में मैंने काफी कम साहित्य पढ़ा था तो उस शौक को अब पूरा कर लेता हूँ। बहुत दिनों से बच्चों के लिए लिखी कोई किताब नहीं पढ़ी थी तो मैंने सोचा कि चलो कुछ न कुछ पढ़ा जाना चाहिए।
मैंने एनिड ब्लाइटन का काफी नाम सुना था। बाल साहित्य में विशेषकर रोमांचक साहित्य में उनका काफी बड़ा योगदान है। यही कारण है कि मैंने उनकी कुछ किताबें मंगवाई थी और सोचा उन्हें पढ़ा जाये। मैंने हिन्दी अनुवाद मंगवाए थे तो उन्ही से शुरुआत की।
'शाबाश सीक्रेट सेवेन' सीक्रेट सेवेन श्रृंखला की तीसरी किताब है। यह उपन्यास वेल डन, सीक्रेट सेवन का हिंदी अनुवाद है। इसे डॉक्टर सुधीर दीक्षित और रजनी दीक्षित की जोड़ी ने हिंदी में अनूदित किया है।
सीक्रेट सेवेन बच्चों का एक समूह है जो कि मिलकर रहस्यमय गुत्थियाँ सुलझाते हैं। इस समूह के सदस्य हैं: पीटर, जेनेट,पैम,कॉलिन,जैक, जॉर्ज और बारबरा। पीटर इन सबका लीडर है। चूँकि यह तीसरी किताब है तो इस समूह कैसे बना इस बात का इधर कोई जिक्र नहीं है। लेकिन मैं पिछले उपन्यासों को पढ़कर इस बात का पता जरूर लगाऊँगा।
किरदारों की बात करूँ तो सभी किरदार रोचक हैं। यह पढ़ते हुए मुझे अपना बचपन याद आ गया। मैं पहाड़ों में रहता हूँ तो उधर गर्मियों की छुट्टियाँ कम पड़ती हैं लेकिन सर्दियों की छुट्टियाँ ज्यादा पड़ती हैं। दोनों ही छुट्टियों में हम ऐसे ही काम करते थे। खेलते कूदते थे। हाँ, मामले हमने नहीं सुलझाये थे लेकिन मीटिंग के लिए जगह बनाना, झूले इत्यादि तैयार करना और ऐसे कई काम करते थे। उपन्यास के सभी किरदार जीवंत लगते हैं। उन्हें अपने सामर्थ्य का ज्ञान है। उन्हें पता है कि बड़ो की मदद कब लेनी है। यह उपन्यास को यथार्थ के काफी करीब ले जाता है।
उपन्यास की बात करूँ तो उपन्यास मुझे पसंद आया। यह एक रोमांचक कथानक है। इसमें रहस्य का पुट भी है। जिस तरह से वो लोग रहस्य की जड़ तक पहुँचते हैं वह सब पढ़ते हुए उन पर यकीन करना आसान है। कहीं भी ऐसा कुछ दिखाया नहीं गया है जो कि बच्चों द्वारा करना नामुमकिन हो। कहानी के बीच बीच में शिक्षायें भी दी गई हैं जो कि पढ़ते पढ़ते ही बच्चे सीख जायेंगे। क्योंकि ये बातचीत बच्चे ही कर रहे हैं तो उन्हें ये नहीं लगेगा कि उन्हें लेक्चर दिया जा रहा है।
इधर अनुवाद की भी तारीफ़ बनती है। अनुवाद अच्छा हुआ है और कहीं से भी नहीं लगता है कि आप अनुवाद पढ़ रहे हैं।
उपन्यास मुझे पसंद आया और इस श्रृंखला के दूसरे उपन्यास भी मैं जरूर पढ़ना चाहूँगा।
क्या आपने इस उपन्यास को पढ़ा है? अगर हाँ, तो आप अपने विचारों से मुझे टिपण्णी के माध्यम से बताइयेगा।
पुस्तक लिंक: पेपरबैक
किरदारों की बात करूँ तो सभी किरदार रोचक हैं। यह पढ़ते हुए मुझे अपना बचपन याद आ गया। मैं पहाड़ों में रहता हूँ तो उधर गर्मियों की छुट्टियाँ कम पड़ती हैं लेकिन सर्दियों की छुट्टियाँ ज्यादा पड़ती हैं। दोनों ही छुट्टियों में हम ऐसे ही काम करते थे। खेलते कूदते थे। हाँ, मामले हमने नहीं सुलझाये थे लेकिन मीटिंग के लिए जगह बनाना, झूले इत्यादि तैयार करना और ऐसे कई काम करते थे। उपन्यास के सभी किरदार जीवंत लगते हैं। उन्हें अपने सामर्थ्य का ज्ञान है। उन्हें पता है कि बड़ो की मदद कब लेनी है। यह उपन्यास को यथार्थ के काफी करीब ले जाता है।
उपन्यास की बात करूँ तो उपन्यास मुझे पसंद आया। यह एक रोमांचक कथानक है। इसमें रहस्य का पुट भी है। जिस तरह से वो लोग रहस्य की जड़ तक पहुँचते हैं वह सब पढ़ते हुए उन पर यकीन करना आसान है। कहीं भी ऐसा कुछ दिखाया नहीं गया है जो कि बच्चों द्वारा करना नामुमकिन हो। कहानी के बीच बीच में शिक्षायें भी दी गई हैं जो कि पढ़ते पढ़ते ही बच्चे सीख जायेंगे। क्योंकि ये बातचीत बच्चे ही कर रहे हैं तो उन्हें ये नहीं लगेगा कि उन्हें लेक्चर दिया जा रहा है।
इधर अनुवाद की भी तारीफ़ बनती है। अनुवाद अच्छा हुआ है और कहीं से भी नहीं लगता है कि आप अनुवाद पढ़ रहे हैं।
उपन्यास मुझे पसंद आया और इस श्रृंखला के दूसरे उपन्यास भी मैं जरूर पढ़ना चाहूँगा।
क्या आपने इस उपन्यास को पढ़ा है? अगर हाँ, तो आप अपने विचारों से मुझे टिपण्णी के माध्यम से बताइयेगा।
पुस्तक लिंक: पेपरबैक
यह भी पढ़ें
- खुशी सैफी के उपन्यास 'जैक: द क्लॉक राइडर' की समीक्षा
- एस सी बेदी के उपन्यास 'अंधे की आँखें' की समीक्षा
- एनिड बलाइटन के उपन्यास 'सीक्रेट सेवन का रोमांचक कारनामा' की समीक्षा
- स्नेहा सिंह के उपन्यास 'जादुई जंगल और सुनहरी किताब का रहस्य' की समीक्षा
- राजनारायण बोहरे के उपन्यास 'गढ़ी के खंडहर' की समीक्षा
FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.