नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

अपराध कथा लेखन के लिए प्रदान किए जाने वाले मैक्लवैनी प्राइज़ 2022 और ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू 2022 के फाइनलिस्टों की हुई घोषणा

वर्ष 2022 के मैक्लवैनी पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट्स की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 6 सितंबर 2022 को की गई।  

बताते चलें स्कॉटलैंड में होने वाले  ब्लडी स्कॉटलैंड (Bloody Scotland) अपराध साहित्य महोत्सव में हर वर्ष अपराध साहित्य की श्रेणी में आने वाले एक सर्वश्रेष्ठ स्कॉटिश उपन्यास को स्कॉटिश क्राइम बुक ऑफ द ईयर (Scottish Crime book of the year) का पुरस्कार दिया जाता है। स्कॉटिश उपन्यासकार विलियम मैक्लवैनी (William McIlvanney) के नाम पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार को मैक्लवैनी प्राइज़ (McIlvanney Prize) कहा जाता है। 

पुरस्कार का मकसद स्कॉटलैंड के अपराध साहित्य लेखन को एक पहचान देना और अपराध कथा लेखन की प्रतिष्ठा बढ़ाना और इसे प्रोत्साहन देना है। इस पुरस्कार के लिये केवल वही लोग योग्य होते हैं जो या तो स्कॉटलैंड में काफी वर्षों तक रहे हैं या उनका जन्म स्कॉटलैंड में ही हुआ है। साथ ही वही पुस्तक इस पुरस्कार के लिये मान्य होती है जिसके कथानक का ज्यादातर हिस्से को लेखक ने स्कॉटलैंड में बसाया है। 

वर्ष 2022 में जिन रचनाओं को मैक्लवैनी पुरस्कार के फाइनलिस्ट के रूप में नामांकित किया गया है वह निम्न हैं:

मैक्लवैनी प्राइज़ 2022 के फाइनलिस्टों की हुई घोषणा
ब्लडी स्कॉटलैंड की साइट से साभार


द हेरेटिक (The Heretic) 

द हेरेटिक (The Heretic) लिआम मैक्लवैनी (Liam McIlvanney)  द्वारा लिखा गया उपन्यास है जो कि हार्पर कॉलिन्स (HarperCollins) द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह उपन्यास उनके पूर्व प्रकाशित उपन्यास द क्वेकर (The Quaker) का अगला भाग है। 

पुस्तक लिंक: अमेज़न


मे गॉड फॉर्गिव यू (May God Forgive You) 

मे गॉड फॉर्गिव यू (May God Forgive) एलन पाकर्स (Alan Parks) द्वारा लिखा गया हैरी मैककॉय शृंखला का पाँचवा उपन्यास है। उपन्यास कैननगेट (Canongate) द्वारा प्रकाशित किया गया है। 

पुस्तक लिंक: अमेज़न


अ करप्शन ऑफ ब्लड (A Corruption of Blood)

एम्ब्रोज पैरी (Ambrose Parry) द्वारा लिखा गया उपन्यास अ करप्शन ऑफ ब्लड (A Corruption of Blood) रेवन और फिशर मिस्ट्री शृंखला (A Raven and Fisher Mystery) का तीसरा उपन्यास है।  उपन्यास कैननगेट (Canongate) द्वारा प्रकाशित किया गया है। 

पुस्तक लिंक: अमेज़न


द सीजन्ड कट (The Second Cut)

लुईस वेल्श (Louise Welsh) द्वारा लिखा गया उपन्यास  सीजन्ड कट (The Second Cut) कटिंग रूम (The Cutting) शृंखला का दूसरा उपन्यास है।  उपन्यास कैननगेट (Canongate) द्वारा प्रकाशित किया गया है। 

पुस्तक लिंक: अमेज़न

*****

पुरस्कार के विजेता की घोषणा 15 सितंबर 2022 को की जाएगी। पुरस्कार के विजेता को 1000 पौंड की धनराशि प्रदान की जाएगी साथ ही उनकी पुस्तकों को वाटरस्टोन्स (स्कॉटलैंड में पुस्तक विक्रय करने की चैन) में प्रोमोट किया जाएगा। बताते चलें वर्ष 2021 में लेखक क्रैग रसल को उनके उपन्यास हाइड के लिए मैक्लवैनी पुरस्कार प्रदान किया गया था। 


वर्ष 2022 ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू की हुई घोषणा

मैक्लवैनी प्राइज़ 2022 के साथ साथ वर्ष 2022 के ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू (Bloody Scotland Crime Debut) की शॉर्ट लिस्ट की घोषणा भी जा चुकी है।  

वर्ष 2019 में शुरू हुए इस पुरस्कार का मकसद स्कॉटिश अपराध कथा लेखन में उभरते हुए लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस पुरस्कार के वही रचनाएँ मान्य होती हैं जिसमें रचना स्कॉटलैंड से संबंधित होती हैं। या तो लेखक का स्कॉटलैंड का निवासी होना चाहिए या उधर जन्मा होना चाहिए और या फिर रचना में स्कॉटलैंड में बसी हुई होनी चाहिए। 

इस पुरस्कार के विजेताओं का चुनाव ब्लडी स्कॉटलैंड के बोर्ड के सदस्यों और इस महोत्सव में भाग लेने वाले अलग अलग लोगों द्वरा किया जाता है। पुरस्कार के विजेता को 500 पौंड की इनाम राशि और ग्लेनकैर्न ग्लास द्वारा प्रायोजित ट्रॉफी प्रदान की जाती है। 


वर्ष 2022 में ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई रचनाएँ निम्न हैं:

2022 ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू (Bloody Scotland Crime Debut 2022)


  1. वेलकम टू कूपर (Welcome to Cooper) - तारिक अश्कनानी (Tariq Ashkanani)
  2. मीनटाइम (Meantime) - फ्रैंकी बॉयल (Frankie Boyle)
  3. द वुल्फ़ हंटर्स (The Wolf Hunters) - अमांडा मिचीसन (Amanda Mitchison)
  4. द गर्ल, द क्रो, द राइटर एण्ड  द फाइटर (The Girl, The Crow, The Writer and The Fighter) - जॉर्ज पैटरसन (George Paterson)
  5. हियर नो ईविल (Hear No Evil) - साराह स्मिथ (Sarah Smith) 


इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा 15 सितंबर 2022 को ही की जाएगी। बताते चलें वर्ष 2021 में रोबी मॉरिसन (Robbie Morrison) के उपन्यास एज ऑफ द ग्रेव (Edge of the Grave) को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।



FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (10-09-2022) को  "श्री गणेश चतुर्थी और विश्व साक्षरता दिवस"   (चर्चा अंक-4548)  पर भी होगी।
    --
    कृपया कुछ लिंकों का अवलोकन करें और सकारात्मक टिप्पणी भी दें।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    ReplyDelete
    Replies
    1. चर्चा अंक में पोस्ट को शामिल करने हेतु हार्दिक आभार, सर।

      Delete

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल