नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

2022 डेरिंजर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित


2022 डेरिंजर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित

 

शोर्ट मिस्ट्री फिक्शन सोसाइटी (Short Mystery Fiction Society) द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले डेरिंजर पुरस्कारों की घोषणा मई 1 2022 को की गयी। यह घोषणा उनकी वेबसाइट पर की गयी। इन पुरस्कारों के माध्यम से 2021 में प्रकाशित रचनाओं को सम्मानित किया गया। 

डेरिंजर नाम की छोटी सी प्रसिद्ध बंदूक के नाम पर दिए जाने वाले यह पुरस्कार अपराध साहित्य की श्रेष्ठ छोटे कलेवर की कृतियों जैसे लघु-कथा,कहानी, उपन्यासिका को सम्मानित करने हेतु 1998 से दिए जा रहे हैं। यह पुरस्कार पुरस्कार देने वाले वर्ष से एक वर्ष पूर्व प्रकाशित हुई रचनाओ को दिए जाते रहे हैं। 


वर्ष 2022 के अलग-अलग श्रेणी के डेरिंजर पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्न हैं:


फ़्लैश FLASH (1000 शब्द तक की रचना के लिए)

टूरिस्ट ट्रैप (Tourist Trap) - जॉन एम फ्लॉय्ड (John M. Floyd), पल्प मॉर्डन फ़्लैश (Pulp Modern Flash) में प्रकाशित 

कहानी (SHORT) (1001 से लेकर 4000 शब्दों की रचना के लिए )

येलेना ट्राइड टू किल मी (Yelena Tried to Kill Me) -  ट्रे डोवेल (Trey Dowell),  मिस्ट्री वीकली मैगजीन (Mystery Weekly Magazine) के अगस्त 2021 अंक में प्रकाशित

लम्बी कहानी LONG (4001 शब्दों से 8000 शब्दों के बीच की रचना के लिए ) 

द डाउनईस्टर अलेक्सा (The Downeaster Alexa) - माइकल ब्रेकन (Michael Bracken), ओन्ली द गुड डाई यंग (Only the Good Die Young) में प्रकाशित 


उपन्यासिका (NOVELETTE) (8001 श्ब्दों से 20000 शब्दों की रचना के लिए )

टू टमालेस, वन टोकारेव, एंड अ लाइफटाइम ऑफ ब्रोकन प्रामिसेस  (Two Tamales, One Tokarev, and a Lifetime of Broken Promises) - स्टेसी वुडसन  (Stacy Woodson), गन्स + टैकोस: सीजन थ्री (Guns + Tacos: Season Three)  में प्रकाशित 


गोल्डन डेरिंजर- एडवर्ड डी होक स्मृतिसम्मान (Edward D. Hoch Memorial Golden Derringer for Lifetime Achievement)

हर वर्ष शोर्ट स्टोरी मिस्ट्री फिक्शन सोसाइटी द्वारा प्रसिद्ध रहस्यकथा लेखक एडवर्ड डी होक की स्मृति में एक ऐसे जीवित लेखक को सम्मानित किया जाता रहा है जिन्होंने रहस्यकथा श्रेणी में लिखी अपनी कहानियों, लघु-कथाओं एवं उपन्यासिकाओं से इस विधा को समृद्ध किया है। 

वर्ष 2022 का गोल्डन डेरिंजर- एडवर्ड डी होक स्मृतिसम्मान (Edward D. Hoch Memorial Golden Derringer for Lifetime Achievement) एस जे रोजान (S J Rojan) को दिया जा रहा है। 


कौन हैं एस जे रोजान (S J Rozan)

एस जे रोजान, साभार: फेसबुक पेज से 



1950 में जन्मी एस जे रोजान (S J Rozan) अमेरिकी आर्किटेक्ट और लेखिका हैं। वह जासूसी कथाएँ और रोमांचकथाएँ लिखती हैं। उनके द्वारा लिखी पीआई शृंखला (P I Series) काफी मकबूल है। लीडिया चिन (Lydia Chin) और बिल स्मिथ (Bill Smith) नामक किरदारों के इर्द गिर्द लिखी इस शृंखला का पहला उपन्यास 1994 में  प्रकाशित हुआ था और सबसे ताज़ा उपन्यास फैमिली बिजनेस (Family Business) 2021 में प्रकाशित हुआ था। 

उपन्यासों के अतिरिक्त एस जे रोजान (S J Rozan) ने सत्तर से ज्यादा कहानियाँ भी लिखी हैं। उनकी पहली कहानी हार्टब्रेक (Heart Break) थी जो कि 1990 में पी आई मैगजीन (P I Magazine) में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद उनकी कहानियाँ निरंतर अलग-अलग पत्रिकाओं, संकलनों और एकल रूप से प्रकाशित होती रही हैं। वही उनके ए टेल अबआउट अ टाइगर एंड अदर मिस्टीरियस एवेंट्स (A Tale About a Tiger and Other Mysterious Events) 2009 में और बिल्डिंग एंड अदर स्टोरीज (Building and Other Stories) भी प्रकाशित हो चुकी हैं।  

अपने लेखन के लिए वह कई पुरस्कारों जैसे एडगर अवॉर्ड (2002,2003), एंथोनी अवॉर्ड (1998), मैककैविटी अवॉर्ड (2003), नीरो अवॉर्ड (2003) और शैमस अवॉर्ड (1996,2002) इत्यादि जीत चुकी हैं।

उनके विषय में अधिक जानकारी उनकी साइट से ली जा सकती है:


हॉल  ऑफ फेम  (HALL OF FAME)

हर वर्ष शोर्ट मिस्ट्री फिक्शन सोसाइटी (Short Mystery Fiction Society)  किसी ऐसे लेखक, जिसने छोटे आकार की रहस्यकथाओं के लिए अद्वितीय कार्य किया है और अब जीवित नहीं है, को शॉर्ट मिस्ट्री फिक्शन हॉल ऑफ फेम में शामिल करती है। लेखक का चुनाव एक चयन समिति द्वारा किया जाता है जिसमें संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और डेरिन्जर पुरस्कारों के को-ऑर्डिनेटर शामिल होते हैं। इनके अलावा संस्था का एक पर्मानेन्ट सदस्य और एक आम सदस्य भी इसमें शामिल होता है।   


वर्ष 2022 में शॉर्ट मिस्ट्री फिक्शन हॉल ऑफ फेम (HALL OF FAME) में लेखक जी के चेस्टरटन (G K Chesterton) को शामिल किया गया है। 


कौन हैं जी के चेस्टरटन (G K Chesterton)?

By Unknown author - Crisis Magazine, Public Domain 

गिल्बर्ट कीथ चेस्टरटन (Gilbert Keith Chesterton) एक ब्रिटिश लेखक थे। 29 मई 1874 को जन्में इस लेखक ने अपने जीवन काल में 80 से ऊपर किताबें लिखी, कई सेकड़ों कविताएँ लिखीं, 200 के करीब कहानियाँ, 4000 से ऊपर निबंध और कई नाटक लिखे थे। जी के चेस्टरटन (G K Chesterton) द मैन हू वॉज़ थर्सडे (The Man who was thursday) और फादर ब्राउन शृंखला (Father Brown Series) के लिए जाने जाते हैं। अपने मकबूल किरदार फादर ब्राउन को लेकर उन्होंने 53 रहस्यकथाएँ लिखी थीं जो कि 1910 से 1936 के बीच में प्रकाशित हुई थीं। 






FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल