नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

एसएफडब्ल्यूए द्वारा 56वे वार्षिक नेबुला अवार्ड्स विजेताओं के नाम हुए घोषित

एसएफडब्ल्यूए द्वारा 56वे वार्षिक नेबुला अवार्ड्स विजेताओं के नाम हुए घोषित

साइंस फिक्शन एंड फंतासी राइटर्स ऑफ़ अमेरिका (Science Fiction and Fantasy Writers of America) द्वारा 56वें वार्षिक नेबुला अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा एक ऑनलाइन समारोह के दौरान चार जून को की गई। 

हर वर्ष साइंस फिक्शन एंड फंतासी राइटर्स ऑफ़ अमेरिका (Science Fiction and Fantasy Writers of America) द्वारा नेबुला अवार्ड्स (Nebula Awards) के माध्यम से विज्ञान गल्प और फंतासी में एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रचनाओं में से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष सात अलग अलग श्रेणियों में रचनाओं को इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है। 

वर्ष 2021 के नेबुला अवार्ड्स के विजेताओं के नाम निम्न हैं:

उपन्यास (NOVEL)

नेटवर्क इफ़ेक्ट (Network Effect) - मार्था वेल्स (Martha Wells)

लघु-उपन्यास (NOVELLA)

रिंग शाउट (Ring Shout) - पी जेली क्लार्क (P. Djèlí Clark) (Tordotcom)

उपन्यासिका (NOVELETTE)

टू ट्रुथस एंड अ लाई (Two Truths and a Lie) -  सारह पिंसकर (Sarah Pinsker) 

लघु-कथा (SHORT STORY)

ओपन हाउस ऑन होंटेड हिल (Open House on Haunted Hill) - जॉन विसवेल (John Wiswell), डायाबोलिकल प्लॉट्स  (Diabolical Plots 6/15/20)

द एनड्रे नॉर्टन नेबुला अवार्ड फॉर मिडल ग्रेड एंड यंग अडल्ट फिक्शन (THE ANDRE NORTON NEBULA AWARD FOR MIDDLE GRADE AND YOUNG ADULT FICTION)

अ विज़र्डस गाइड टू डिफेंसिव बेकिंग (A Wizard’s Guide to Defensive Baking) -  टी किंगफिशर (T. Kingfisher) (Argyll)

गेम राइटिंग (GAME WRITING)

हेड्स (Hades) -  ग्रेग कैसाविन (Greg Kasavin), सुपरजायंट (Supergiant) 

द रे ब्रैडबरी नेबुला अवार्ड फॉर ड्रामेटिक प्रेजेंटेशन (THE RAY BRADBURY NEBULA AWARD FOR DRAMATIC PRESENTATION)

द गुड प्लेस: व्हेनएवर यूआर रेडी (The Good Place: “Whenever You’re Ready”) - माइकल स्चुर (Michael Schur)

यह भी पढ़ें: 56वें नेबुला अवार्ड्स के फाइनलिस्ट्स हुए घोषित

इस समारोह में जो अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये वो निम्न हैं:

द एसएफडब्ल्यूए डेमन नाईट मेमोरियल ग्रैंड मास्टर अवार्ड (THE SFWA DAMON KNIGHT MEMORIAL GRAND MASTER AWARD)

नालो होपकिनसन (Nalo Hopkinson)

द केट विल्हेम सोल्सटिस अवार्ड (THE KATE WILHELM SOLSTICE AWARD)

  1. जारविस शेफील्ड (Jarvis Sheffield)
  2. बेन बोवा (Ben Bova) मरणोपरांत 
  3. रैशल केन (Rachel Caine) मरणोपरांत 

द केविन जे ओ डोनल जूनियर सर्विस टू एसएफडब्ल्यू अवार्ड (THE KEVIN J. O’DONNELL, JR. SERVICE TO SFWA AWARD)

कोनी विलिस (Connie Willis)

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल