माला पहनाना कुछ लोगों की तन्दुरस्ती के लिए जरूरी है। वे अगर महीने में एक बार किसी को माला न पहनाएं तो स्वास्थ्य खराब होने लगता है। हर समाज में माला पहनाने वाले जरूरी हैं। अगर ये न हों तो माला पहनने वालों की गर्दने पिचक जाएँ।
- हरिशंकर परसाई, दिशा बताइये
No comments:
Post a Comment