नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की हुई घोषणा

 

आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स के विजेताओं की हुई घोषणा

वर्ष 2022 के आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स (ITW Thriller Awards) के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा शनिवार 4 जून 2022 को ThrillerFest XVII  के दौरान न्यू यॉर्क के शेराटन न्यू यॉर्क टाइम्स स्क्वायर होटल  में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई। 



आपको बताते चले हर वर्ष पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व अंग्रेजी में प्रकाशित रोमांचकथा (थ्रिलर) की श्रेणी में आने वाली रचनाओं को इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) द्वारा यह पुरस्कार दिये जाते है। पुरस्कार के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ निर्धारित की गई है और हर श्रेणी से एक एक विजेता का चुनाव होता है।  वर्ष 2006 से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता रहा है।

अलग-अलग श्रेणियों में वर्ष 2022 के थ्रिलर अवॉर्ड विजेता निम्न हैं

सर्वश्रेष्ठ हार्डकवर उपन्यास (BEST HARDCOVER NOVEL)

रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade Tears) - एस ए कॉस्बी (S. A. Cosby)


सर्वश्रेष्ठ ऑडियोबुक (BEST AUDIOBOOK)

रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade Tears) - एस ए कॉस्बी (S. A. Cosby), नेरैटर: एडम लजारे-व्हाइट (Adam Lazarre-White)


सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट नॉवेल (BEST FIRST NOVEL)

माय स्वीट गर्ल (My Sweet Girl) - एमेन्डा जयाटिस्सा (Amanda Jayatissa) 


सर्वश्रेष्ठ पेपरबैक ऑरिजिनल उपन्यास (BEST PAPERBACK ORIGINAL NOVEL)

ब्लडलाइन (Bloodline) - जैस लॉरी (Jess Lourey)

   

सर्वश्रेष्ठ कहानी (BEST SHORT STORY)

द लेमोनेड स्टैन्ड (The Lemonade Stand) -स्कॉट लॉरिंग सैन्डर्स (Scott Loring Sanders), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन में प्रकाशित 


सर्वश्रेष्ठ किशोर उपन्यास (BEST YOUNG ADULT NOVEL)

द प्रोजेक्ट (The Project) - कर्टनी समर्स (Courtney Summers) 


सर्वश्रेष्ठ ई-बुक ऑरिजिनल उपन्यास (BEST E-BOOK ORIGINAL NOVEL)

ब्लड पैरिश (Blood Parish) - ई जे फिंडऑर्फ (E.J. Findorff) 


इन पुरस्कारों के अतिरिक्त फ्रेडरिक फॉरसाईथ (Frederick Forsyth) और डायना गैबल्डन (Diana Gabaldon) को  थ्रिलरमास्टर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Thriller Master Life Time Achievement Award) पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं राइटर्स हाउस (Writers House) नामक लिटरेरी एजेंसी को थ्रिलर लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
 


क्या है आईटीडब्ल्यू 

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) रोमांचकथा लेखकों की पहली व्यवसायिक संस्था है जिसका निर्माण 2006 में  गेल लिंड्स (Gayle Lynds) और डेविड मोरेल (David Morrell) द्वारा किया गया था।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल