नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

इन्होंने जीता साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2022 का पुलित्जर

 

इन्होंने जीता साहित्य वर्ष 2022 का पुलिट्ज़र

वर्ष 2022  के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है। यह घोषणा 9 मई 2022 को की गई। 

वर्ष 2022 में साहित्य की विभिन्न श्रेणियों में जिन लोगों को पुरस्कृत किया गया वो निम्न हैं: 

गल्प (Fiction)

यह पुरस्कार किसी अमेरिकी लेखक को उनके द्वारा किए गए विशिष्ट अमेरिकी जीवन के चित्रण के लिए दिया जाता है। पुरस्कार विजेता को 15000 डॉलर की सम्मान राशि प्रदान की जाती। 

विजेता: द नेटयानहूस (The Netanyahus) - जोशुआ कोहन (Joshua Cohen)

फाइनलिस्ट (Finalists)

  • मंकी बॉय (Monkey Boy) - फ्रांसिस्को गोल्डमैन (Francisco Goldman)
  • पामारेस (Palmares) - गेयल जोन्स (Gayl Jones)

नाटक (Drama)

यह पुरस्कर किसी अमेरिकी लेखक को उनके द्वारा लिखे नाटक के लिए दिया जाता है। नाटक अमेरिकी जीवन पर केंद्रित होना चाहिए। पुरस्कार विजेता को 15000 डॉलर की सम्मान राशि दी जाती है। 

विजेता: फैट हैम (Fat Ham) - जेम्स इजामेस (James Ijames)

फाइनलिस्ट (Finalists)
:
  • सेलिंग काबुल (Selling Kabul) - सिलविया खोर (Sylvia Khour)
  • स्वेटशॉप ओवरलॉर्ड (Sweatshop Overlord) - क्रिस्टीना वोंग (Kristina Wong )

इतिहास (History)

यह पुरस्कार अमेरिका के इतिहास के किसी पक्ष पर लिखी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए लेखक को 15000 डॉलर की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। 

वर्ष 2022 में इतिहास में दो लोगों यह सम्मान इतिहास के लिए पुलिट्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।


विजेता: 

  • कवर्ड विद नाइट (Covered with Night) - निकोल  युसटैश  (Nicole Eustace)
  • क्यूबा: एन अमेरिकन हिस्ट्री (Cuba: An American History) - ऐडा फेरर (Ada Ferrer)

फाइनलिस्ट (Finalists)

अंटिल जस्टिस बी डन (Until Justice Be Done: America’s First Civil Rights Movement, from the Revolution to Reconstruction) - केट मासुर (Kate Masur) 

जीवनी (Biography)

यह पुरस्कार किसी अमेरिकीन लेखक द्वारा लिखी हुई सर्वश्रेष्ठ जीवनी, आत्मकथा या संस्मरण के लिए दिया जाता है। पुरस्कार विजेता को 15000 डॉलर की समान राशि दी प्रदान की जाती है। 

चैसिंग मी टू माय ग्रेव (Chasing Me to My Grave: An Artist’s Memoir of the Jim Crow South) - विनफ्रेड रेमबर्ट (Winfred Rembert), एरिन आई केली (Erin I. Kelly) 

फाइनलिस्ट (Finalists)

  • द डॉक्टर्स ब्लैकवेल (The Doctors Blackwell: How Two Pioneering Sisters Brought Medicine to Women and Women to Medicine) - जैनिस पी निमुरा (Janice P. Nimura) 
  • पेसोआ: अ बायोग्राफी (Pessoa: A Biography) - रिचर्ड जेनिथ (Richard Zenith)

कविता (Poetry)

यह पुरस्कार किसी अमेरिकी लेखक द्वारा लिखी कविताओं के विशिष्ठ संकलन के लिए दिया जाता है। पुरस्कार विजेता को 15000 डॉलर की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। 

विजेता:  फ्रैंक: सोनेट्स (frank: sonnets) - डिआन सूस (Diane Seuss)

फाइनलिस्टस (Finalists)

  • रिफ्रेकटिव अफ्रीका (Refractive Africa: Ballet of the Forgotten) - विल अलेक्सेंडर (Will Alexander) 
  • येलो रैन (Yellow Rain) - माई डेर वैंग (Mai Der Vang)

जनरल नॉन फिक्शन (General Nonfiction)

यह पुरस्कार कथेतर विधा में लिखी किसी अमेरिकी लेखक की ऐसी विशिष्ट किताब को दिया जाता है जो कि ऊपर की अन्य किसी श्रेणी में नामकांकित नहीं की गई है। 

 
विजेता:  इनविसिबल चाइल्ड  (Invisible Child: Poverty, Survival & Hope in an American City) - एंड्रिया इलियट (Andrea Elliott)


फाइनलिस्टस (Finalists)

  • होम, लैंड, सिक्युरिटी (Home, Land, Security: Deradicalization and the Journey Back from Extremism) - कार्ला पॉवर (Carla Power) 
  • द फैमिली रो: एन अमेरिकन स्टोरी (The Family Roe: An American Story) -  जोशुआ प्रेगर(Joshua Prager)

बताते चलें हर वर्ष कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा अमेरिका में पत्रकारिता (अखबार, पत्रिका और ऑनलाइन),साहित्य, नाटक और संगीत श्रेणी में विशिष्ट कार्य करने वाले को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित करता है। इस पुरस्कार की स्थापना 1917 में हुई जब जोसेफ पुलित्जर, जिन्होंने अखबार के प्रकाशक के रूप में अपनी संपत्ति बनाई थी, ने अपनी वसीयत में इन पुरस्कार का प्रावधान दिया है। इस पुरस्कार का प्रबंधन कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। हर वर्ष 21 श्रेणियों में इन पुरस्कारों को दिया जाता है। इन 21 श्रेणियों में से बीस श्रेणियों के विजेताओं को पंद्रह हजार डॉलर की सम्मान राशि के साथ एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। पब्लिक सर्विस केटेगरी के विजेता को पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक दिया जाता है।  

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल