नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

मानव कौल का नवीन उपन्यास हुआ रिलीज

 

मानव कौल का नवीन उपन्यास हुआ रिलीज

लेखक मानव कौल (Manav Kaul) का नवीन उपन्यास 'शर्ट का तीसरा बटन' (Shirt Ka Teesra Button) रिलीज हो चुका है। उपन्यास हिन्द युग्म (Hind Yugm) द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है और ऑनलाइन साइट अमेज़न पर खरीद के लिए उपलब्ध है। अमेज़न में उपन्यास की प्रकाशन तारीख मार्च 30, 2022 दर्ज है। 

बताते चलें 'शर्ट का तीसरा बटन' लेखक दूसरा उपन्यास है। इससे पहले दिसंबर 2020 में उनका प्रथम उपन्यास 'अंतिमा' (Antima) आया था जो कि हिन्द युग्म (Hind Yugm) से प्रकाशित हुआ था। 


कौन हैं मानव कौल?


19 दिसंबर 1976 में जन्में मानव कौल (Manav Kaul) थियेटर निर्देशक, नाटकार, लेखक, ऐक्टर और फिल्म मेकर हैं। हिंदी फिल्मों में निभाए गए वह अपने सशक्त किरदारों के लिए जाने जाते हैं। तुम्हारी सुलू (Tumhari Sulu), बदला (Badla), वजीर (Wazir), जय गंगाजल (Jai Gangajal), म्यूजिक टीचर (Music Teacher), काई पो छे (Kai Po Chhe) जैसी कई फिल्मों में वह अपने अभिनय की क्षमता दिखा चुके हैं। हाल ही में वह नेटफलिक्स की वेब सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game) और प्राइम विडिओ में रिलीज फिल्म 'जलसा' (Jalsa) में नजर आए थे। 

उन्होंने लेखन की शुरुआत 20 वर्ष पहले की थी। कविता से लेखन की शुरुआत करने वाले मानव कौल ने नाटक भी लिखे हैं।  2016 में हिन्द युग्म (Hind Yugm) से प्रकाशित कहानी संग्रह 'ठीक तुम्हारे पीछे (Theek Tumhare Peeche)' उनकी पहली किताब थी। अब तक उनकी आठ किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें कहानी संग्रह, यात्रा संस्मरण, कविता संग्रह और उपन्यास शामिल हैं। 


30 मार्च 2022 को दिल्ली में आएंगे मानव कौन 

लेखक मानव कौल (Manav Kaul) पाठकों से मिलने 30 मार्च 2022 को दिल्ली के क्राफ्ट म्यूजियम (Delhi Craft Mueseum) में आने वाले हैं। ईवेंट की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फ़ीड पर साझा करते हुए उन्होंने पाठकों को वहाँ उनसे मिलने आने न्योता दिया है। शाम 30 मार्च 2022 को शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस ईवेंट में वह लेखन और किताबों पर बातचीत करेंगे और अपनी पुस्तकों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। 








यह भी पढ़ें



FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल