नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

वर्ष 2021 के गुडरीड्स चॉइस अवार्ड्स हुये घोषित


Goodreads choice awards 2021 announced



गुडरीड्स पुस्तकों से जुड़ी एक सोशल मीडिया वेबसाईट है जहाँ पाठक अपनी पसंदीदा पुस्तकों के विषय में विचार विमर्श कर सकते हैं। यह वेबसाईट पिछले तेरह वर्ष से वार्षिक गुडरीड्स चॉइस अवार्ड्स की घोषणा करता आ रहा है। हर साल गुडरीड़्स के सदस्य उस वर्ष प्रकाशित हुई अंग्रेजी किताबों में से सर्वश्रेष्ठ रचना को अपना मत देकर चुनते हैं। 

वर्ष 2021 के गुडरीड्स चॉइस अवार्ड्स की घोषणा की जा चुकी है। दिसम्बर 9 2021 गुडरीड्स के सदस्यों द्वारा किए गए दो चरणों में हुए मतदान के बाद यह घोषणा की गयी।  

वर्ष 2021 में इस पुरस्कार के लिए सैंतालीस लाख से ऊपर (4,756,261 ) मत डाले गए जिनके माध्यम से 17 श्रेणियों में वर्ष 2021 की सबसे पसंदीदा किताबों को चुना गया। ज्ञात हो मतदान की यह प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो गयी थी। नवंबर 16-28 तक मतदान का पहला चरण चला था जिसमें से बीस किताबों में से सदस्यों द्वारा 10 किताबों को चुना गया। नवंबर 30 से दिसम्बर 5 तक मतदान का दूसरा आखिरी चरण चला था जिसमें 10 किताबों में से विजताओं का चुनाव सदस्यों द्वारा किया गया और दिसम्बर 9 को इन विजेताओं की घोषणा की गयी।
 

कौन सी किताबें थीं मान्य?

वर्ष 2021 के गुड रीड्स चॉइस अवार्ड्स के लिए नवंबर 18,2020 से नवंबर 16,2021 के बीच अमेरिका में अंग्रेजी में प्रकाशित हुई किताबें ही मान्य थी। इन किताबों में अनुवाद या महत्वपूर्ण पुनः प्रकाशन भी शामिल थे। पहले चरण के लिए गुड रीड्स द्वारा साइट में मौजूद रिव्यू का विश्लेषण कर हर श्रेणी से बीस किताबों को चुना गया। वह किताबें जिनकी औसत रेटिंग 3.5 से ज्यादा थी को इसके लिए चुना गया। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि कोई भी किताब, डेब्यू नॉवेल को छोड़कर, अन्य किसी श्रेणी में दो बार नामांकित न हो। वहीं एक शृंखला की एक ही किताब को एक श्रेणी में नामांकित किया गया। अगर एक लेखक की अलग अलग किताबें अलग अलग श्रेणी के लिए मान्य हैं तो वह एक से ज्यादा श्रेणियों में नामांकित किया जा सकता था।

अलग अलग श्रेणियों में गुडरीड्स चॉइस अवार्ड्स 2021 की विजेता निम्न हैं:

गल्प (Fiction)


अन्य फाइनलिस्टस 

रहस्य एवं रोमांच उपन्यास (Mystery & Thriller)


अन्य फाइनलिस्टस  

ऐतिहासिक फिक्शन (Historical Fiction)

मेलिबु राइसिंग (Malibu Rising) - टेलर जेंकिंस रीड (Taylor Jenkins Reid)

अन्य फाइनलिस्टस


फंतासी (Fantasy)


अन्य फाइनलिस्टस

रोमांस (Romance)


अन्य फाइनलिस्टस

विज्ञान गल्प (Science Fiction)


अन्य फाइनलिस्टस

हॉरर (Horror)

द फाइनल गर्ल सपोर्ट ग्रुप (The Final Girl Support Group) - ग्रेडी हेंड्रिक्स (Grady hendrix)

अन्य फाइनलिस्टस

ह्यूमर (Humor)

ब्रोकन (Broken) -  जेनी लॉसन (Jenny Lawson)

अन्य फाइनलिस्टस:

कथेतर (Non Fiction) 


अन्य फाइनलिस्टस

संस्मरण एवं आत्मकथा (Memoir and Autobiography) 

क्राइंग इन एच मार्च (Crying in H March) - मिशेल जुआनर (Michelle Zuaner)

अन्य फाइनलिस्टस

इतिहास और जीवनी (History and Biography)

एम्पायर ऑफ पेन (Empire of Pain) - पैट्रिक रैडन कीफ (Patrick Radon Keefe)

अन्य फाइनलिस्टस

ग्राफिक नोवेल्स और कॉमिक्स (Graphic Novels and Comics) 

लोर ऑलिम्पस (Lore Olympus) - रैशल स्मिथ (Rachel Smythe)

अन्य फाइनलिस्टस

कविता (Poetry) 

द हिल वी क्लाइम्ब (The Hill We Climb) - अमान्डा गोरमन (Amanda Gorman)

अन्य फाइनलिस्टस

प्रथम उपन्यास (Debut Novel)


अन्य फाइनलिस्टस

किशोर साहित्य (Young Adult Fiction) 

फायर कीपर्स डॉटर (Fire Keeper’s Daughter) - एंजेलीन बुली (Angeline Boulley)

अन्य फाइनलिस्टस

किशोर विज्ञान गल्प और फंतासी (Young Adult Science fiction and Fantasy)

रूल ऑफ वुलव्स (Rule of Wolves) - ली बार्डुगो (Leigh Bardugo)

अन्य फाइनलिस्टस


मिडल ग्रेड और बाल साहित्य (Middle Grade and Children’s Book)

डॉटर ऑफ द डीप (Daughter of the Deep) - रिक रिऑर्डन (Rick Riordan) 

अन्य फाइनलिस्टस



आपने इनमें  से कितनों को पढ़ा है?


नोट: किताबों के नाम पर क्लिक करके उन्हें अमेज़न से खरीदा जा सकता है।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल