नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

इन्होंने जीता साहित्य में वर्ष 2021 का पुलित्जर पुरस्कार


पुलित्जर प्राइज़ मेडल


वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा जून में कर दी गयी। यह घोषणा जून 11 2021 को एक बजे के करीब कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा की गयी। विजेताओं का चुनाव पुलित्जर प्राइज़ बोर्ड के सदस्यों की अनुशंसा पर किया गया। 


वर्ष 2021 में साहित्य की विभिन्न श्रेणियों में जिन लोगों को पुरस्कृत किया गया वो निम्न हैं: 


गल्प (Fiction)

द नाइट वाचमैन (The Night Watchman) - लुईस अर्डरिच (Louise Erdrich)

फाइनलिस्ट (Finalists)

  1. अ रजिस्ट्री ऑफ माय पैसिज अपोन द अर्थ (A Registry of My Passage Upon the Earth) -  डेनियल मेसन (Daniel Mason)
  2. टेलीफोन(Telephone) -  प्रसिवल एवेरेट (Percival Everett)

नाटक (Drama)

द हॉट विंग किंग (The Hot Wing King) - काटोरी हॉल (Katori Hall)

फाइनलिस्ट (Finalists)

  1. सर्कल जर्क (Circle Jerk) - माइकल ब्रेसलिन (Michael Breslin) और पैट्रिक फोली (Patrick Foley)
  2. स्टू (Stew) - जोरा हॉवर्ड (Zora Howard)


इतिहास (History)

फ्रेंचाइज़: द गोल्डन आर्कस इन ब्लैक अमेरिका (Franchise: The Golden Arches in Black America) - मारसिया शेतलान(Marcia Chatelain) 

फाइनलिस्ट (Finalists)

  1. द डीवीअन्टस वॉर: द होमोसेक्शुअल वर्सेस द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (The Deviant’s War: The Homosexual vs. the United States of America) - एरिक सर्विनी (Eric Cervini)
  2. द थ्री कॉर्नर्ड वॉर: द यूनियन, द कंफेडिरेसी एण्ड नेटिव पीपल इन द फ्लाइट फॉर द वेस्ट  (The Three-Cornered War: The Union, the Confederacy, and Native Peoples in the Fight for the West) - मेगन केट नेल्सन (Megan Kate Nelson)

जीवनी (Biography)

द डेड आर अराइजिंग: द लाइफ ऑफ मैल्कम एक्स (The Dead Are Arising: The Life of Malcolm X)  - लेस पेन (Les Payne) और तमारा पेन(Tamara Payne) 

फाइनलिस्ट (Finalists)

  1. रेड कॉमेट: द शॉर्ट एण्ड ब्लेज़िंग आर्ट ऑफ सिलविया पलाथ (Red Comet: The Short Life and Blazing Art of Sylvia Plath) - हेदर क्लार्क (Heather Clark)
  2. स्ट्रेनजर इन शोगुन्स सिटी: अ जपानीज़ वुमन एण्ड हर वर्ल्ड (Stranger in the Shogun’s City: A Japanese Woman and Her World) - एमी स्टेनली (Amy Stanley)

कविता (Poetry)


पोस्ट कोलोनीयल लव पोएम (Postcolonial Love Poem) - नेटेली डियाज़ (Natalie Diaz)

फाइनलिस्टस (Finalists)

  1. अ ट्रीटिज़ ऑन स्टार्स (A Treatise on Stars) -  मे मे (Mei-mei Berssenbrugge) 
  2. इन द लेटनेस ऑफ द वर्ल्ड (In the Lateness of the World) कैरोलिन (Carolyn Forché)

जनरल नॉन फिक्शन (General Nonfiction)


विलमिंगटंस लाई: द मर्डरस कूप ऑफ 1898 एण्ड द राइज़ ऑफ व्हाइट सुप्रीमेसी (Wilmington’s Lie: The Murderous Coup of 1898 and the Rise of White Supremacy) - डेविड जुकिनो (David Zucchino)

फाइनलिस्टस (Finalists)

  1. माइनर फीलिंग्स: एन एशियन अमेरिकन रिकोनिंग (Minor Feelings: An Asian American Reckoning) - कैथी पार्क हाँग(Cathy Park Hong) 
  2. येलो बर्ड: ऑइल, मर्डर एण्ड अ वुमन्स सर्च फॉर जस्टिस इन इंडियन कंट्री (Yellow Bird: Oil, Murder, and a Woman's Search for Justice in Indian Country) -  सियरा क्रेन मरडोक (Sierra Crane Murdoch)


बताते चलें हर वर्ष कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा अमेरिका में पत्रकारिता (अखबार, पत्रिका और ऑनलाइन),साहित्य, नाटक और संगीत श्रेणी में विशिष्ट कार्य करने वाले को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित करता है। इस पुरस्कार की स्थापना 1917 में हुई जब जोसेफ पुलित्जर, जिन्होंने अखबार के प्रकाशक के रूप में अपनी संपत्ति बनाई थी, ने अपनी वसीयत में इन पुरस्कार का प्रावधान दिया है। इस पुरस्कार का प्रबंधन कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। हर वर्ष 21 श्रेणियों में इन पुरस्कारों को दिया जाता है। इन 21 श्रेणियों में से बीस श्रेणियों के विजेताओं को पंद्रह हजार डॉलर की सम्मान राशि के साथ एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। पब्लिक सर्विस केटेगरी के विजेता को पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक दिया जाता है।  



FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल