नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

2021 डेरिंजर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित

शोर्ट मिस्ट्री फिक्शन सोसाइटी (Short Mystery Fiction Society) द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले डेरिंजर पुरस्कारों की घोषणा मई 1 2021 को की गयी। यह घोषणा उनकी वेबसाइट पर की गयी। इन पुरस्कारों के माध्यम से 2020 में प्रकाशित रचनाओं को सम्मानित किया गया। 

2021 डेरिंजर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित


डेरिंजर नाम की छोटी सी प्रसिद्ध बंदूक के नाम पर दिए जाने वाले यह पुरस्कार अपराध साहित्य की श्रेष्ठ छोटे कलेवर की कृतियों जैसे लघु-कथा,कहानी, उपन्यासिका को सम्मानित करने हेतु 1998 से दिए जा रहे हैं। यह पुरस्कार पुरस्कार देने वाले वर्ष से एक वर्ष पूर्व प्रकाशित हुई रचनाओ को दिए जाते रहे हैं। 


अलग अलग श्रेणी के पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्न हैं:

फ़्लैश FLASH (1000 शब्द तक की कहानियों के लिए)

 2021 में यह पुरस्कार दो लोगों को दिया जा रहा है।

मेमोरीज ऑफ़ फायर (Memories of Fire), लेखक: सी डब्ल्यू ब्लैकवेल (Blackwell, C.W.), पल्प मॉडर्न फ़्लैश (Pulp Modern Flash), अगस्त 3, 2020 

 वार वर्ड्स (War Words), लेखक: ट्रेविस रिचर्डसन, पंक नोयर मैगज़ीन (Punk Noir Magazine). दिसम्बर 3 2020 

 

कहानी (SHORT) (1001 से लेकर 4000 शब्दों की रचना)

 2021 में यह पुरस्कार दो लोगों को दिया जा रहा है।

एलेनोर कावुड जोंस (Eleanor Cawood Jones) को  द ग्रेट बेडबग इंसिडेंट एंड द इनविटेशन ऑफ़ डूम (The Great Bedbug Incident and the Invitation of Doom) के लिए ( चीपसेक्स क्राइम्स: इनविटेशन टू मर्डर (Chesapeake Crimes: Invitation to Murder) में प्रकाशित) .    

स्टेसी वुडसन (Stacy Woodson) को रिवर (River) के लिए, द बीट ऑफ़ ब्लैक विंग्स: क्राइम फिक्शन इंस्पायर्ड बाय द सोंग्स ऑफ़ जोनी मिचेल (The Beat of Black Wings: Crime Fiction Inspired by the Songs of Joni Mitchell.) में प्रकाशित 


लम्बी कहानी LONG (4001 शब्दों से 8000 शब्दों के बीच की रचना) 

सारह एम चेन (Sarah M Chen) को होटलइन (Hotelin) के लिए, शॉटगन हनी: वोल्यूम #4: रेकोइल (Shotgun Honey: Volume #4: Recoil) में प्रकाशित

उपन्यासिका (NOVELETTE) (8001 श्ब्दों से 20000 शब्दों की रचना)

आर्ट टेलर (Art Taylor) को द बॉय डिटेक्टिव एंड द समर ऑफ़ '74 (The Boy Detective and the Summer of ’74) के लिए, अल्फ्रेड हिचकॉक्स मिस्ट्री मैगज़ीन (Alfred Hitchcock's Mystery Magazine) के जनवरी/फरवरी 2020 अंक में प्रकाशित 


गोल्डन डेरिंजर- एडवर्ड डी होक स्मृतिसम्मान (Edward D. Hoch Memorial Golden Derringer for Lifetime Achievement)

हर वर्ष शोर्ट स्टोरी मिस्ट्री फिक्शन सोसाइटी द्वारा प्रसिद्ध रहस्यकथा लेखक एडवर्ड डी होक की स्मृति में एक ऐसे जीवित लेखक को सम्मानित किया जाता रहा है जिन्होंने रहस्यकथा श्रेणी में लिखी अपनी कहानियों, लघु-कथाओं एवं उपन्यासिकाओं से इस विधा को समृद्ध किया है। 

ब्रेंडन डुब्वा

इस साल गोल्डन डेरिंजर एडवर्ड डी होक स्मृतिसम्मान लेखक ब्रेंडन डुब्वा (Brendan Duboi) को देने की घोषणा की गयी है।

ब्रेंडन डुब्वा अमेरिकी अपराध लेखक हैं जिन्हें अपनी कहानियों के लिए दो बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कहानी (Best Short story of the year) श्रेणी में दिए जाने वाले शेमस पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके अलावा वह अपने वैकल्पिक ऐसिहासिक उपन्यास (Alternate History Novel) रिसरकशन डे (Resurrection Day) के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

वैसे तो हर साल यह पुरस्कार अगस्त में न्यू ओरलेंस में होने वाले बोशरकॉन (Bouchercon) में दिए जाने का विचार है परन्तु अगर कोरोना के चलते यह कॉनवेंशन नहीं होती है तो पुरस्कृत लेखकों को उनके मेडल डाक द्वारा भेजे जायेंगे।


- विकास नैनवाल 'अंजान'

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल