नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

2020 पिंकले पुरस्कारों की हुई घोषणा

अपराध साहित्य में योगदान के लिए दिए जाने वाले पिंकले पुरस्कारों (Pinckley Prizes) की घोषणा की जा चुकी है। पिंकले पुरस्कारों की स्थापना 2012 में कॉलमिस्ट डायना पिंकले (Diana Pinckley) के सम्मान में वुमेन्स नेशनल बुक एसोसिएशन ऑफ़ न्यू ओरलेंस (Women's National Book Association of New Orleansद्वारा की गयी थी। यह पुरस्कार अपराध साहित्य की शैली में काम कर रही लेखिकाओं को दिए जाते हैं। हर साल यह पुरस्कार दो श्रेणियों (पिंकले प्राइज फॉर डिस्टिनगुइश्ड बॉडी ऑफ़ वर्क, पिंकले प्राइज फॉर डिस्टिनगुइश्ड बॉडी ऑफ़ वर्क) में लेखिकाओं को दिए जाते  रहे हैं लेकिन 2020 में एक श्रेणी (पिंकले प्राइज फॉर ट्रू क्राइम राइटिंग) इन पुरस्कारों में जोड़ दी गयी है। 

2020 Pinckley Prizes declared


C S Harris wins Pinckley Prize for Distinguished Body of Work 2020
सी एस हैरिस
2020 पिंकले प्राइज फॉर डिस्टिनगुइश्ड बॉडी ऑफ़ वर्क(Pinckley Prize for Distinguished Body of Work) सी एस हैरिस (C S Harris) को दिये जाने की घोषणा हुई है। पिंकले प्राइज फॉर डिस्टिनगुइश्ड बॉडी ऑफ़ वर्क(Pinckley Prize for Distinguished Body of Work) एक ऐसी महिला अपराध लेखिका को दिया जाता है जिन्होंने साहित्य की इस शैली में काफी काम किया है। इस श्रेणी में विजेता का चुनाव विमेंस नेशनल बुक एसोसिएशन ऑफ़ न्यू ओरलेंस के सदस्यों द्वारा किया जाता है। 

सी एस हैरिस (C S Harris) 24 से भी अधिक किताबों की लेखिका हैं। उन्होंने सेबेस्टियन सैंट सीर (Sebastian St Cyr) श्रृंखला के अंतर्गत 16 किताबें लिखी हैं। सी एस ग्रैहम ( C S Graham)  उपनाम के अंतर्गत वह स्टीवन हैरिस (Steven Harris)के साथ मिलकर रोमांच कथाएँ लिखती हैं और कैंडिस प्रॉक्टर (Candice Proctor) के नाम से वह ऐतिहासिक प्रेम कथाएँ लिखती हैं।


Angie Kim wins Pinckley Prize for Debut Fiction
एंजी किम

2020 पिंकले प्राइज फॉर डेब्यू नावेल (Pinckley Prize for Debut Fiction) का पुरस्कार एंजी किम (Angie Kim) को उनके उपन्यास मिरेकल क्रीक (Miracle Creek) के लिए दिए जाने की घोषणा की है। पिंकले प्राइज फॉर डेब्यू नावेल (Pinckley Prize for Debut Fiction) एक ऐसी उत्तर अमेरिकी लेखिका को दिया जाता है जिनका लिखा अपराध साहित्य उपन्यास सम्मान देने के वर्ष में एक अमेरिकी प्रकाशक द्वारा प्रकाशित किया गया है।  इस श्रेणी के विजेताओं का चुनाव एक तीन सदस्य समिति करती है। 

एंजी किम हार्वर्ड लॉ रिव्यु की पूर्व सम्पादक रह चुकी हैं। वह वोग, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यू यॉर्क टाइम्स रिव्यु जैस पत्रिकाओं के लिए लिखती रही हैं। वह उत्तर वर्जीनिया में अपने पति और तीन बेटों के साथ रहती हैं। आपको बताते हैं उनका उपन्यास मिरेकल क्रीक एडगर अवार्ड (बेस्ट फर्स्ट नावेल),आई टी डब्ल्यू अवार्ड और द स्ट्रैंड अवार्ड भी जीत चुका है। 



Emma Copley Eisenberg wins Pinckley Prize for True Crime Writing 2020
एमा कोपले इजनबर्ग
एमा कोपले इजनबर्ग (Emma Copley Eisenberg) को पिंकली प्राइज फॉर ट्रू राइटिंग 2020 (Pinckley Prize for True Crime Writing) प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी किताब द थर्ड रेनबो गर्ल: द लॉन्ग लाइफ ऑफ़ अ डबल मर्डर इन अप्पेल्शिया  ( The Third Rainbow Girl: The Long Life of a Double Murder in Appalachia)  के लिए प्रदान किया गया है। 

पिंकले प्राइज फॉर ट्रू क्राइम राइटिंग के अंतर्गत ऐसी लेखिका का सम्मान किया जाता है जिन्होंने हाल ही में ट्रू क्राइम श्रेणी में कोई किताब लिखी है। इस श्रेणी के लिए विजेता का चुनाव तीन सदस्य समिति करती है। पुस्तकों का नामांकन भी तीन सदस्य समिति करती है। 

एमा कोपले इजनबर्ग का कथेतर और कथा साहित्य मेकस्वीनीज, द न्यू यॉर्क टाइम्स , ग्रांटा,  द वर्जिन क्वार्टरली रिव्यु, द वाशिंगटन पोस्ट मैगज़ीन और एस्क्वायर जैसी पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। उनका एक कहानी संग्रह और एक उपन्यास पेंगुइन रैंडम हाउस/होगार्थ से आने वाला है। वह फिलहाल फिलिडेफिया में रहती हैं जहाँ वह ब्लू स्टूप नाम की संस्था में सह निदेशिका हैं। 

विजेताओं को यह पुरस्कार 2021 में होने वाले बोशेरकॉन जो कि न्यू ओरलेंस में होगा में दिए जायेंगे। विजेताओं को 2500 डॉलर की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी। 

- विकास नैनवाल 'अंजान'

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल