नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

मुकेश माथुर शृंखला

 

सुरेन्द्र मोहन पाठक 

मुकेश माथुर लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा रचित किरदार है। वह पेशे से एक वकील है। वह एक गरीब परिवार से आता था और कभी वकील के तौर पर आनंद आनंद आनंद और एसोशिएट मे कार्य करता था। चूँकि उसके पिता फर्म के मालिक नकुर बिहारी आनंद के जानकार थे इसलिए उन्होंने उसे अपने साथ जोड़ दिया था लेकिन कभी अच्छा वकील नहीं समझा था।

मुकेश माथुर शृंखला के उपन्यास मुकेशब के साथ घटित होने वाले घटनाक्रमों पर ही आधारित होते हैं। शुरुआती दो उपन्यासों में वह न चाहते हुए भी ऐसे हालात में फँस जाता है जहाँ अपराधी का पता लगाना उसके लिए जरूरी हो जाता है। वहीं इस शृंखला के बाद के उपन्यासों में वह एक क्रिमिनल लॉयर की तरह अपने मुवक्किलों के मुकद्दमे लड़ते नजर आता है। 

मुकेश माथुर एक आदर्शवादी युवक है जो कि सत्य के लिए अपना नुकसान भी करवा सकता है । यही कारण है कि उसकी वकालत उतनी नहीं चलती है जितनी की चलनी चाहिए। लेकिन चूँकि अचानक से वह एक अमीर व्यक्ति का वारिस बन गया था तो अब उसे पैसों की किल्लत नहीं है और इसलिए वह अपने उसूलों के लिए लड़ सकता है। 

मुकेश माथुर शृंखला के अंतर्गत निम्न उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं: 

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.