नेवर गो बैक | लेखक: ली चाइल्ड | शृंखला: जैक रीचर | अनुवादक: विकास नैनवाल

किताब परिचय: ऑक्सीजन ऑफ़ लाइफ - मिथिलेश गुप्ता

किताब परिचय: ऑक्सीजन ऑफ़ लाइफ - मिथिलेश गुप्ता

किताब के विषय में

ऑक्सीजन ऑफ़ लाइफ - मिथिलेश गुप्ता


इंदौर से हैदराबाद पहुँचना जितना आसान लग रहा था उतना था नहीं। हिंदी मीडियम की पढ़ाई ने कस के कान गर्म कर दिए थे। अँग्रेज़ी दिलरूबा की तरह नचा रही थी। दो दर्जन इंटरव्यूज़ के बाद आखिरकार जब एक नई मंजिल की तलाश में निकला तभी वह मिली, झील की शान्त लहरों जैसी गुमसुम और एकांत सी। और जैसे सब कुछ बदल गया। वो यानी ‘पूर्वी’, जिसने एक झटके में जीवन में उस ऑक्सीजन का मतलब ही बदल दिया जिसका आज तक मैं जीने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

फार्मा में केमिकल्स और मेडिसिन्स के फॉर्मूलों के बीच लैब में चार साल बिताने वाला मैं, आखिर ये कहानी कैसे लिखता ? पूर्वी- जिसने मान लिया था ज़िंदगी को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत उतनी नहीं होती, जितनी एक उम्मीद की। आदित्य, पायल और पूर्वी की ऐसी कहानी जहाँ से सवाल तो कई उठते हैं पर जवाब की कोई “उम्मीद” नहीं उठती। जहाँ किसी की ज़िन्दगी की ऑक्सीजन उस मुट्ठी में बंद है जिसे हम चाहकर भी नहीं खोल पाते।

‘जस्ट लाइक दैट’ और ‘तेरी इश्क़ वाली खुशबू’ के लेखक मिथिलेश गुप्ता लेकर आएं है एक ऐसा उपन्यास जिसे पढ़ना आज के युवाओं और समाज के सभी लोगों के लिए बहुत जरुरी है।  




किताब निम्न लिंक से जाकर मँगवाई जा सकती है:

लेखक परिचय:

मिथलेश गुप्ता
वो भयानक रात' जैसी सफल हॉरर किताब लिखने के बाद, रोमांस में 'जस्ट लाइक दैट' और 'तेरी इश्क़ वाली खुशबू' जैसी यूथ  सेंट्रिक किताबें लिखी, जिन्हे युवाओं के बीच खासा पसंद किया गया। इसी साल 2020 में इनकी चौथी किताब ‘11:59 दहशत का अगला पड़ाव’ प्रकाशित हुई । जहाँ इनकी पहली हॉरर किताब पर कॉमिक्स प्रकाशित हो चुकी है और दूसरी किताब के कॉमिक्स अडॉप्टेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। वहीं लेखक PocketFM Audio App पर अपनी चर्चित किताब  'जस्ट लाइक दैट' अपनी आवाज़ में सुना चुके हैं। 

लेखक मध्यप्रदेश सतपुड़ा की वादियों में बसे एक छोटे से नगर सारनी के रहवासी हैं और इंदौर से 'फार्मेसी' में ग्रेजुएट हैं। हैदराबाद में Cognizant से कैरियर की शुरुवात की तो 4 सालों के कॉर्पोरेट एक्सपीरियंस के बाद इन दिनों बैंगलोर में लेखकों की एक बड़ी टीम के साथ मिलकर ऑडियो के लिए कहानियाँ बनाने का काम करते हैं। 

कॉमिक्स और अंग्रेजी फैंटसी नोवेल्स के खासे दीवाने, जिसका अच्छा ख़ासा कलेक्शन इनके पास है, जिसे रोज़ निहारना और उसमे खो जाना इन्हे अच्छा लगता है। कहानियाँ पढ़ने और लिखने के साथ-साथ इनका रुझान डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग में भी है । इन दिनों हिंदी किताबों के लिए एक प्रकाशन का निर्माण कर चुके हैं जहाँ हिंदी लेखकों की किताबों के प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया नि;शुल्क की जाती है। जहाँ हर तरह की नयी कहानियों पर हिंदी साहित्य के लिए इनका शोध और प्रयोग दोनों जारी है।

लेखक से निम्न लिंक पर जाकर सम्पर्क किया जा सकता है:

******

नोट: 'किताब परिचय' एक बुक जर्नल की एक पहल है जिसके अंतर्गत हम नव प्रकाशित रोचक पुस्तकों से आपका परिचय करवाने का प्रयास करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पुस्तक को भी इस पहल के अंतर्गत फीचर किया जाए तो आप निम्न ईमेल आई डी के माध्यम से हमसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं:

(Kitab Parichay is an initiative by Ek Book Journal to bring into reader's notice interesting newly published books. If you want to us to feature your book in this initiative then you can contact us on following email:)

contactekbookjournal@gmail.com



© विकास नैनवाल 'अंजान'
FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

चाल पे चाल